भागलपुर, नवम्बर 26 -- आठ अक्टूबर को साधु मठिया फोरलेन के पास लूटी गई बाइक और दो मोबाइल फोन के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अभिरंजन कुमार, धर्मेंद्र और राकेश शामिल हैं। पुलिस ने लूटी हुई बाइक, दोनों मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त दूसरी मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। तीनों को जेल भेज दिया गया है। पीड़ित विकास पहाड़िया निवासी चंदीपुर अंतीचक आठ अक्टूबर को बड़गामा पहाड़ जा रहे थे, तभी आरोपियों ने उनसे बाइक और मोबाइल लूट ली थी। एसएसपी भागलपुर के निर्देश पर गठित विशेष टीम और तकनीकी जांच के आधार पर कार्रवाई हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...