हरिद्वार, नवम्बर 22 -- बहादराबाद। थाना क्षेत्र में नहर पटरी पर हुई बाइक लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि वारदात में शामिल तीन अन्य साथी पुलिस की पकड़ से अभी बाहर हैं। लूटी गई बाइक भी आरोपी के कब्जे से बरामद कर ली गई है। घटना 29 अगस्त की रात की है। ग्राम इक्कड़ खुर्द निवासी कुर्बान ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया था कि नहर पटरी पर 3-4 अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक लूट ली और मौके से फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसएसपी ने भी प्रकरण के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...