मधुबनी, नवम्बर 13 -- फुलपरास,एक संवाददाता। स्थानीय बाजार के नगर पंचायत कार्यालय के सामने एक मोबाईल दुकानदार भगवान दत्त यादव के साथ हुजूम बना कर पिस्तौल के बल पर लूटपाट करने और हत्या की नीयत से मारपीट करने वाले तीन आरोपी को थाना पुलिस ने बीते शाम गिरफ्तार कर लिया है। वहीं छह अन्य आरोपी को खोज की जा रही है। यह जानकारी थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने देते हुए बताए कि बुधवार देर शाम को दुकानदार भगवान दत्त यादव द्वारा सूचना दी गई कि दस से बारह युवकों द्वारा लूटपाट व हत्या करने के ख्याल से दुकान पर हमला किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस दल को भेजा गया जहां से तीन युवक राकेश कुमार यादव हनुमान नगर, रविन्द्र कुमार राम व कृष्णा मंडल फुलकाही को पकड़ लिया गया और अन्य छह आरोपी भाग गया है। थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि दुकानदार के लिखित आवेदन पर थाना...