बगहा, सितम्बर 8 -- बेतिया। रात्रि में घर पर हमला बोल लूटपाट व मारपीट करने के मामले में मझौलिया थाना में चार महिला समेत 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी है। जिसमें मुन्ना खान, सहबाज खां उर्फ़ गबर, असगर खान, मो. अब्दुला, शमद अब्दुला उर्फ़ चांद, अरसलन अब्दुला, ओसामा अब्दुला, नूरहार खानम उर्फ़ क़ुतुम्ब, नाजिया अब्दुला उर्फ़ बबली, सुनैना खातून उर्फ़ मुन्नी व रहमतुल नेसा का नाम शामिल है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया की नुसरत खानम के फर्दब्यान के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज कर अंग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। मामले की जांच पड़ताल की जा रह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...