गिरडीह, जून 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जमुआ के व्यवसायी बंधुओं एवं आभूषण व्यवसायी के साथ हुए लूटपाट मामले का पुलिस 14 जून को उद्भेदन कर सकती है। एसपी डॉ बिमल कुमार के निर्देश पर इस लूटपाट मामले के उद्भेदन के लिए जमुआ पुलिस के अलावा कई अन्य थाना की पुलिस लगी हुई है। पचंबा थाना पुलिस भी इस कांड में शामिल अपराधियों की धर पकड़ में शामिल रही है। लूटपाट में प्रयुक्त अपाची बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। शुक्रवार को अपराधियों के उक्त बाइक को मुफस्सिल थाना से जमुआ पुलिस अपने थाना ले गयी। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को दबोचा है। पुलिस ने लगभग पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया है। बता दें कि 13 मई को जमुआ थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद के पास आभूषण व्यवसायी मो जाहिद के साथ लूटपाट की कोशिश अपराधियों ने की थी। इस दौरान अपराधियों द्वारा फायरिंग ...