बेगुसराय, जून 7 -- भगवानपुर। गत 3 जून को दिनदहाड़े बगरस में बंधन बैंक के कर्मी के साथ लूटपाट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। उसके पास से लूटे गए टैब को बरामद कर लिया गया है। तेघड़ा एसडीपीओ डा. रवींद्र मोहन प्रसाद ने थाना परिसर में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लूटे गए टैब के साथ एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। लूटपाट की घटना में दो लोग शामिल थे। एक नाबालिग के साथ एक अन्य युवक भी शामिल था। उसको चिह्नित कर लिया गया है। आरोपित और लूटी गई रकम की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने सीएसपी संचालकों के साथ आए दिन हो रही लूटपाट की घटना के मद्देनजर सीएसपी संचालकों से भारी रकम की आवाजाही के दौरान इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की। इससे लूटपाट की घटना पर अंकुश लगेगा। मौके पर थानाध्यक्ष चंदन...