मुजफ्फरपुर, अगस्त 9 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र में लगातार वारदात कर रहे कांटी थाने के मुबारकपुर निवासी धर्मेंद्र सहनी व करजा थाने के गवसरा निवासी रोशन सहनी को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि धर्मेंद्र लूटपाट का मास्टरमाइंड है, जो कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने रोशन सहनी को लूटपाट की योजना बनाते हुए पकड़ा था। वहीं, धर्मेंद्र सहनी को बड़कागांव व अन्य घटनाओं में हुई लूट मामले में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों के ठिकानों पर तलाशी के दौरान 20-20 पुड़िया स्मैक, एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद हुआ। दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरोह के अन्य सदस्यों की ग...