गुड़गांव, जून 23 -- गुरुग्राम। कैब में लिफ्ट लेकर सोने की चेन लूटने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने एक ट्रांसजेंडर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पायल (ट्रांसजेंडर) निवासी गांव बकरा, जिला सियालदा, पश्चिम-बंगाल के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से सात हजार 200 रुपये नकद बरामद किए हैं। घटना 12 मई को हुई थी। सेक्टर-44 में अपने कार्यालय जा रहे एक व्यक्ति ने बीटेक पार्क के पास एक महिला को लिफ्ट दी। शिकायतकर्ता के अनुसार, गाड़ी में बैठने के बाद उस ट्रांसजेंडर ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और उसके गले से सोने की चेन चुरा ली। इस संबंध में थाना सदर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। अपराध शाखा सेक्टर-43 की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पायल को 20 जून को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में पायल ने बताया...