गढ़वा, सितम्बर 13 -- मेराल, प्रतिनिधि। थानांतर्गत अरंगी गांव में शुक्रवार शाम लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। लूटपाट की घटना का मामला प्रकाश में आने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गोंदा गांव निवासी आनंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया । घटना के संबंध में थाना प्रभारी विष्णुकांत ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब छह बजे गढ़वा थानांतर्गत चिरौंजिया गांव मिथिलेश कुमार चंद्रवंशी ओखरगाड़ा गांव से मिस्त्री का काम कर घर लौट रहा था। लौटने के क्रम में बिकताम पहाड़ के पास तीन मोटरसाइकिल पर पांच छह युवकों ने मोटरसाइकिल से मिस्त्री का ओवरटेक करने लगे। ओवरटेक करता देखकर मिस्त्री ने अपनी बाइक तेज गति से भगाने लगा। रेलवे क्रॉसिंग पार होने के बाद अरंगी गांव में मिस्त्री को पकड़कर उसके साथ मारपीट की। स...