फरीदाबाद, मई 26 -- फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने लूटपाट के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बीते दिन एक युवक पर हथौड़े व लोहे की रॉड से हमला कर करीब 18 हजार रुपये लूटे थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की उंचा गांव निवासी 19 वर्षीय पवन, मोहित और गांव गढ़खेड़ा निवासी फिरोज के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ गांव अटाली निवासी हरिओम नामक व्यक्ति ने छांयसा थाना में शिकायत दी थी। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह बल्लभगढ़ में किराना की दुकान चलाते हैं। दुकान पर उनके गांव का ही एक लड़का तोयस भी काम करता है। 16 मई को हरिओम और तोयस दुकान बंद करके बाइक से गांव अटाली जा रहे थे। समय करीब 9:30 बजे रात दो बाइक पर सवार छह युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और बाइक की चाबी छीन ली। इसके बाद हथोड़ा और लोहे की र...