मोतिहारी, नवम्बर 17 -- बंजारिया। नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर रमना तेलिया पट्टी वार्ड 19 मोहल्ले में लूटपाट के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त के घर सोमवार को पुलिस के द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया है। इश्तेहार बंजरिया थाना के पुअनि सुबोध कुमार के द्वारा मोहल्ले के कार्तिक प्रसाद पिता केदार प्रसाद के घर चिपकाया गया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद किया गया है। थाना प्रभारी रमेश कुमार महतो ने बताया कि आरोपी के ऊपर बंजारिया थाने में प्राथमिकी दर्ज है । साथ ही बताया कि आरोपी ने 4 जून 2023 को अपने साथियों के साथ ग्रुप बनाकर बंजरिया पंडाल के पास बस से पटना से बेतिया जा रहे युवक से हथियार के बल पर मारपीट कर तीस लाख रुपए की लूटपाट की थी । पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लूटपाट में शामिल तीन आरोपी प्रशांत सिंह,जीउत महतो और राकेश झा को गिरफ्तार ...