धनबाद, मई 16 -- बरवाअड्डा। बरवाअड्डा थाना अंतर्गत पतिकडीह के समीप हुई लूटपाट मामले में हुई मारपीट में जख्मी बोकारो नवाडीह निवासी कारु महतो को इलाज के बाद अस्पताल से छोड़ दिया गया है। इसके बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गुरुवार को जेल भेज दिया। कारु ने पुलिस को बताया कि दीपक दास, पुनीत तुरी से दोस्ती तेनुघाट जेल में हुई थी। जेल से छूटने के बाद दीपक ने योजना बनाई व घटना के दिन बाइक पर सवार होकर दीपक दास व पुनीत तुरी के साथ शाम पांच बजे बिराजपुर पहुंचे। उसके बाद वहां से पंजनिया बेहराडीह होते हुए काडालागा चले गए। इसके बाद रात लगभग आठ बजे बिराजपुर पहुंचे व खंडेरी मिसिरडीह होते हुए रात नौ बजे पतीकडीह घटनास्थल पहुंचे। जहां सहदेव सोनार के पहुंचते ही उसे बंधक बनाकर पेड़ से रस्सी के सहारे बांध दिया। इसके बाद दीपक को सूचना मिली कि आप लोग दूसरे को बंधक...