देवघर, सितम्बर 5 -- देवघर। जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में गुरुवार रात बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक वृद्ध महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार बदमाश रामु राउत के घर डाका डालने पहुंचे थे, उसी दौरान वृद्ध महिला की नींद खुल गई और बदमाशों का विरोध किया तो अपराधियों ने महिला की चाकू मार कर नृशंस तरीके से हत्या कर दी। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस घटना के चमशदीद गृहस्वामी समेत अन्य से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...