रुडकी, नवम्बर 12 -- सोमवार देर रात को ग्राम हरजौली जट्ट निवासी आयुष शर्मा रुड़की से अपनी बाइक पर सवार होकर गंगनहर पटरी से अपने घर लौट रहे थे। मोहम्मदपुर जट्ट से पहले एक सुनसान जगह पर दो बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेरकर रोक लिया था। विरोध करने पर बदमाशों ने पीड़ित पर लाठियों और मुक्कों से हमला बोल दिया था। इस दौरान बदमाशों ने आयुष का बैग छीन लिया, जिसमें उनका लैपटॉप, स्मार्टफोन, कीपैड मोबाइल, एक पर्स, 2,500 रुपये नकद, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड रखे हुए थे। पुलिस ने नारसन क्षेत्र के खेतों में घेराबंदी कर दो बदमाशों राहुल कुमार व गौतम कुमार निवासी मोहम्मदपुर जट को गिरफ्तार लिया था। जबकि उनके अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए थे। पुलिस ने घटना में शामिल तीन अन्य बदमाशों सागर, शुभम व सावन कुमार निवासी मोहम्मदपुर ज...