नोएडा, जुलाई 28 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बिसरख कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस फरार बदमाश के साथियों की तलाश में जुटी है। बिसरख कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गैंगस्टर ऐक्ट में वांछित बदमाश देवराज उर्फ लुक्का को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत यादव चौक से गिरफ्तार किया गया है। बदमाश देवराज उर्फ लुक्का द्वारा पूर्व में अपने साथियों के साथ मिलकर थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-1 स्थित बिग बास्केट स्टोर के चौकीदार को डरा धमकाकर मोबाइल फोन, नगद रुपये व अन्य कीमती सामान लूट की घटना की गई थी। पुलिस ने सभी को लूट के सामान और अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। इसके बाद इन बदमाशों पर पुलिस ने गैंगस्टर ...