दरभंगा, दिसम्बर 1 -- दरभंगा। सड़क पर लोगों को घेर कर लूटपाट करने वाले गिरोह के एक फरार आरोपी को सोनकी थाना की पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के धोई निवासी विक्की कुमार मंडल के रूप में हुई है। ज्ञात हो कि नौ फरवरी की देर रात सहिला मोड़ पर लूटपाट की नीयत से जूटे दो अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस को देखते ही विक्की सहित चार अपराधी भाग गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...