दरभंगा, मई 31 -- सिंहवाड़ा। शोभन-एकमी बाइपास पर एक वर्ष पूर्व शिक्षक को गोली मारकर जख्मी करने एवं लूट मामले के तीसरे आरोपित को सिमरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही निवासी अभिनंदन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में संलिप्त विशनपुर थाने के मुस्तफापुर निवासी महेश यादव व तारालाही निवासी चंदन यादव की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। ज्ञात हो कि सिंहवाड़ा थाने के पैगंबरपुर निवासी गौरी नाथ ब्रह्मपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक विरेन्द्र कुमार यादव स्कूल से रात के 10 बजे एकमी स्थित डेरा जा रहे थे। इस बीच बाइक सवार तीन बदमाशों में बीच में बैठा युवक कमर में गोली मारकर घायल करके बैग में रखा नकद, एटीएम व मोबाइल छीनकर एकमी की तरफ फरार हो गया था। पुनः आठ जून को मुजफ्फरपुर के गायाघाट निवासी अमित कुमार सहनी अपनी...