मोतिहारी, अगस्त 17 -- तेतरिया। राजेपुर थाना क्षेत्र के नकरदेवा सरेह में 27 जुलाई को हुए लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। भारत फाइनेंस शाखा मधुबन के कर्मियों से अपराधियों ने 79 हजार 180 रुपए, पासबुक, आधार कार्ड, मोबाइल, टैब लूट कांड का पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन के नेतृत्व में खुलासा करने में सफलता हासिल की है। लूट कांड में शामिल तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी कुमार चंदन ने बताया कि लूट कांड में गिरफ्तार बदमाशों में नकरदेवा गांव के राजकिशोर भगत के पुत्र भूषण कुमार , राजेपुर के राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र अभिषेक कुमार, रानीपटी के नवल-किशोर ठाकुर के पुत्र दीपक कुमार है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक कट्टा, एक कारतूस, तीन मोबाइल, लूट में प्रयुक्त बाइक व कपड़ा बरामद किया गया है। डीएसपी ने बताया कि भूषण कुमार आर्म्स एक्ट में ...