कटिहार, अप्रैल 21 -- बरारी, संवाद सूत्र। बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 7 निवासी व्यवसायी श्याम चन्द दास से शनिवार की रात 11 बजे बदमाशों ने पस्टिल का भय दिखाकर उनका सामान और नगद लूट लिया। इसकी शिकायत पर बरारी थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित ने बताया कि शनिवार को डुम्मर बाजार से रात 11 बजे कपड़ा बेचकर साइकिल से वापस अपने घर लौटने के क्रम में लक्ष्मीपुर गांव से बाहर पूर्व से घात लगाए बैठे कुछ बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर बगल के बांसवारी में मारते हुए ले गये और पस्तिौल सटा कर उससे चार हजार पांच सौ नगदी, एक मोबाईल और कपड़ा का गठ्ठर लेकर फरार हो गए। जिसको लेकर श्याम चंद दास ने बरारी थाना को सूचना दी। बरारी थाना प्रभारी फुलेन्द्र कुमार ने रात दो बजे के करीब दो अभियुक्तों को...