उन्नाव, नवम्बर 8 -- गंजमुरादाबाद। बेहटा मुजावर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने सचानकोट बैरियर पुल पर दबिश देकर लूटकांड के 4 आरोपितों को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने 58200 रुपये व कार तथा 4 मोबाइल भी बरामद किए हैं। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपितों को जेल भेज दिया है। लाइन सभागार में शुक्रवार दोपहर एसपी जय प्रकाश सिंह ने लूटकांड की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में 5 नवम्बर को हरदोई के व्यापारी महेन्द्र से ढोलौवा गांव के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर 78,800 रुपये की लूट की वारदात हुई थी। व्यापारी गल्ला बेचकर लौट रहा था। तभी तीन बदमाशों ने रास्ते में वाहन रोक कर रुपये लूट लिए और कार सवार फरार हो गए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही च...