मऊ, अक्टूबर 1 -- मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। थाना मुहम्मदाबाद गोहना स्थित यूनियन बैंक के अतिलघु शाखा से लूटकांड मामले में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार चारों आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। वहीं, बैंकों समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा को लेकर चौकसी तेज कर दी गई है। क्षेत्राधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिया है। मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र अंतर्गत यूनियन बैंक की अतिलघु शाखा से बीते 23 सितंबर को वाहन सवार अज्ञात बदमाशों ने 49 हजार रुपये यूनियन बैंक की अतिलघु शाखा चकजाफरी गेट के पास से लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस टीम लूटकांड के बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जांच-पड़ताल करते हुए लगातार दबिश दे रही थी। इस बीच एक दिन पूर्व मंगलवार की भोर में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूटकांड ...