अररिया, जुलाई 24 -- फारबिसगंज। प्रखंड के परवाहा पंचायत में दवा व्यवसायी विकास मिश्र के घर हुए डकैती के असफल प्रयास को एक माह बीतने के बावजूद अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिससे पीड़ित सहित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। ज्ञात हो कि विगत 21 जून को दवा व्यवसायी विकास मिश्र के घर कुछ अज्ञात अपराधी हथियार के बल पर घुस गए थे, और लूटपाट का प्रयास किया था। इधर परवाहा के मुखिया प्रतिनिधि पुनियानंद मंडल, सुभाष मिश्र, अरुण यादव, धनंजय शांडिल्य, राजेश झा, मुकेश झा आदि व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन से घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...