मोतिहारी, अक्टूबर 12 -- चिरैया। पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण सीएसपी संचालक से लूटकांड के आरोपी ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया है। जिसे चिरैया पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेकर आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। अपराधी थाना क्षेत्र के भदहर गांव निवासी मिश्रीलाल राय का पुत्र मुन्ना कुमार है। जिस पर 28 अगस्त को खोड़ा गांव निवासी व सीएसपी संचालक बलिन्द्र कुमार को हथियार का भय दिखा कर 1 लाख 80 हजार रुपये लूट लिया था। फिर हथियार लहराते हुए भाग गया था। अपराधी ने बैंक से ही उसे पीछा कर घटना को अंजाम दिया। मामले को लेकर पीड़ित सीएसपी संचालक बलिन्द्र कुमार ने थाना में एक एफ आई आर दर्ज कराई थी। जिसमें मुन्ना कुमार को आरोपित किया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि उक्त अपराधी की कई लूट मामले में संलिप्तता उजा...