भागलपुर, जुलाई 7 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी के पास दुकानदार से लूट मामले में गिरफ्तार आरोपी को रविवार को जेल भेज दिया गया। वहीं कांड में शामिल दूसरा आरोपी अभी भी गिरफ्त से बाहर है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी पियूष कुमार ने लूट की घटना की बात स्वीकार कर ली है। जगदीशपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया। उधर, गोराडीह के लोदीपुर थाना क्षेत्र के जमसी गांव के पास आम व्यापारी से 75 हजार लूट मामले में तीसरे दिन भी पुलिस का हाथ खाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...