रांची, मई 19 -- रांची। बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू मृत्युंजय मंदिर लेन में रहने वाले शातिर अपराधी मो सारिख अहमद के आवास पर सोमवार को इश्तेहार चिपकाया गया। बरियातू थाना पुलिस ने डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया। वह खलारी थाना क्षेत्र के भेलवाटांड तीन मुहानी के पास मोटरसाइकिल की लूट मामले में अप्राथमिक अभियुक्त है। केस दर्ज किए जाने व घटना की जांच के बाद पुलिस ने उसकी संलिप्तता पाई है। इसके बाद से उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वह फरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...