मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मुशहरी थाना के नरौली फॉर्म के पास सात फरवरी को पिस्टल का भय दिखाकर निजी फाइनेंस कंपनी के ग्रुप लोन ऑफिसर पवन कुमार यादव से लूटपाट के आरोपित भरत कुमार की जमानत अर्जी बुधवार को खारिज कर दी गई। वह जेल में बंद है। उसकी ओर से दाखिल जमानत की अर्जी पर न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) कनिका शर्मा के कोर्ट ने सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया। लोन ऑफिसर पवन ने सात फरवरी को मुशहरी थाना में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि सात फरवरी को दिन के 11.40 बजे वह रुपये कलेक्शन कर बुधनगरा सेंटर पर जा रहा था। नरौली फॉर्म के पास बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। पिस्टल का भय दिखाकर उसका बैग लूट लिया। बैग में कलेक्शन का 28 हजार 620 रुपये, टैब व अन्य सामान थे। जांच के क्रम में भरत की सं...