लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- थाना पुलिस ने खुटार-मैलानी रोड पर बाइक लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को जेल भेजा है। ज्ञातव्य है कि पिछले हफ्ते खुटार-मैलानी रोड पर गदनियां जंगल में राजपाल पुत्र राम सिंह ग्राम प्रसादपुर थाना खुटार के साथ बाइक लूट की घटना हुई थी, जिसका मुकदमा थाना मैलानी में दर्ज किया गया था। पुलिस ने बाइक लूट के आरोपियों पुनीत पुत्र राकेश और साजन कुमार पुत्र राजाराम निवासी ग्राम ककराही थाना मैलानी को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से लूटी गई प्लेटिना बाइक, मोबाइल फोन और एक तंमचा, जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है। आरोपियों की यह गिरफ्तारी पुलिस की स्वाट टीम और संर्विसलांस की मदद से हुई। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितो को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...