बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- चंडी, एक संवाददाता। पुलिस ने हरनौत थाना क्षेत्र के पोरई गांव से लूटपाट के एक आरोपित को पकड़ लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चार सितंबर को बेलछी गांव के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने कैफे संचालक को पिस्तौल की बट से मारकर जख्मी कर दिया था। उनका बैग और मोबाइल छीन लिया था। बैग में 80 हजार रुपये, खेत के कागज आदि सामान थे। इस मामले में पोरई गांव के विवेक कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...