बुलंदशहर, जुलाई 16 -- गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे पर सिकंदराबाद के समीप स्थित लुहारली टोल प्लाजा पर जाम की समस्या से अब वाहन चालकों को राहत मिलेगी। सोमवार की रात 12 बजे से सात लेन वाले नए टोल प्लाजा को शुरू कर दिया गया है। इस प्लाजा को सिकंदराबाद की ओर से आने वाले वाहनों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है, जिसमें अत्याधुनिक सेंसर प्रणाली लगाई गई है। टोल प्लाजा के शुभारंभ के मौके पर एनएचएआई और गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे के अधिकारी मौजूद रहे। टोल मैनेजर बजरंग सैनी ने बताया कि नई तकनीक से टोल पार करने की प्रक्रिया अब तेज और सहज हो गई है। सेंसर सिस्टम वाहनों की पहचान कर उन्हें तुरंत पास कर देगा, जिससे जाम की समस्या नहीं रहेगी। नए टोल प्लाजा पर सिकंदराबाद से गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहनों के लिए सात लेन तथा गाजियाबाद से सिकंदराबाद की ओ...