चतरा, फरवरी 18 -- सिमरिया प्रतिनिधि चतरा जिले समेत ग्रामीणों क्षेत्रों में आम के पेड़ों में मंजर देखकर किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। जिस तरह इस बार पेड़ों में मंजर लगे हैं, उसे देख किसानों को आम के बेहतर उत्पादन की उम्मीद हो रही है। किसान शंभु पाठक ने बताया कि पिछले साल आम की फसल कम हुई थी। लेकिन इस बार मंजर देखकर लगता है कि पिछले साल की तुलना में इस साल आम का अधिक उत्पादन होगा। किसानों का कहना है कि आम फलों का राजा कहलाता है। तथा इसकी मांग ग्रामीण क्षेत्र से बाजार तक एक जैसी होती है। हालांकि चतरा जिले में अधिकतर आम के पेड़ बीजू श्रेणी के हैं। जो ज्यादातर अचार बनाने के काम मे उपयोग किए जाते हैं। हालांकि पिछले एक दशक में जिन किसानों के पास जमीन हैं वे उन्नत किस्म के आम के पौधे लगा रहे हैं। कृषि पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मंजर के बचाव ...