मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- औराई। रामपुर अजरकवे गांव में सोमवार को लुधियाना से मिंटू राय (32) का शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पिता चंदेश्वर राय ने बताया कि वह लुधियाना में प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी करता था। मिंटू के भाई पिंटू यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस ने केस दर्ज किया है। परिजनों ने बताया कि भलुरा डीह निवासी ठेकेदार ने उसे वहां काम पर लगवाया था। बीते 24 अप्रैल की देर रात ठेकेदार ने दुर्घटना में मौत की सूचना दी थी। उसके बाद मोबाइल बंद कर लिया। परिजनों ने आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...