अररिया, फरवरी 13 -- भरगामा। लुधियाना में मजदूरी करने गए भरगामा के 30 वर्षीय युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई । इस दौरान भरगामा के ही एक युवक हादसा में बाल-बाल बच गया। घटना सोमवार देर शाम की बताई है। मृतक सुबोध कुमार भरगामा ब्लॉक चौक निवासी बेचन मंडल का बेटा था। शादीशुदा और तीन बच्चे का पिता भी था। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भरगामा ब्लॉक चौक निवासी बेचन मंडल का बेटा सुबोध कुमार 15 दिन पहले गांव के ही कुछ साथियों के साथ मजदूरी करने लुधियाना जिला के बुग्गा गया था । बताया कि मालिक की बाइक लेकर गुरुवार को वह तेल लाने के लिए पेट्रोल पंप जा रहा था । बाइक पर भरगामा निवासी वासुदेव मंडल का पुत्र शिकेन मंडल भी बैठा था। जख्मी होने के उपरांत पटियाला अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इधर सुबोध मंडल की मौत से प...