बलिया, दिसम्बर 19 -- बलिया, संवाददाता। लुढ़कते पारे से बढ़ी ठिठुरन और कोहरे ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। कड़कड़ाती ठंड के बीच शुक्रवार की सुबह लोग देर से जगे तो घना कोहरा छाया हुआ था। दृश्यता लगभग शून्य बनी थी। कोहरा के कारण एनएच 31 समेत अन्य सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर रेंगते दिखे। वाहन चालक हेडलाइट जलाकर वाहनों को चला रहे हैं ताकि दुर्घटना से बची जा सके। दिसंबर महीने के दूसरे पखवारा में ठंड का असर लगातार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। शीतलहर ने जनजीवन को कठिन बना दिया है। ठंड को देखते हुए स्कूल को सुबह 10 बजे से संचालित करने का निर्देश के बाद से छोटे बच्चों को थोड़ी राहत मिली है। सुबह कोहरा होने से सरकारी, निजी आफिसों में काम करने वाले लोग वाहनों की धीमी रफ्तार के कारण विलम्ब...