नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- जर्मनी के पश्चिमी शहर गेल्जेनकिर्चेन में बैंक डकैती की वारदात ने लोगों को हैरान कर दिया है। लुटेरों ने पार्किंग गैरेज से बड़े ड्रिल की मदद से स्पारकासे सेविंग्स बैंक की भूमिगत तिजोरी में सुराख कर दिया और करीब 30 मिलियन यूरो (लगभग 300 करोड़ रुपये) मूल्य के नकदी, सोना और आभूषण लूटकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, यह घटना क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान हुई, जब बैंक बंद था। सोमवार सुबह फायर अलार्म बजने पर इमरजेंसी टीम ने तिजोरी में बड़ा छेद देखा और लूट का पता चला। लुटेरों ने 3000 से अधिक सेफ डिपॉजिट बॉक्स तोड़े, जिनमें ग्राहकों के कीमती सामान रखे थे। यह भी पढ़ें- फाइटर जेट, ड्रोन और मिसाइलों से घेराव; क्या ताइवान पर हमला करने वाला है चीन? यह डकैती फिल्मी अंदाज में अंजाम दी गई, जिसे कुछ मीडिया ने ओशन इलेवन स्टाइल की लूट ब...