फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 17 -- मोहम्मदाबाद । बाइकर्स लुटेरों ने पुिलस को चुनौती देते हुये हाईवे पर झपट्टा मार कर एक म िहला के गले से सोने की चैन लूट ली । घटना को लेकर पुिलस को जानकारी दी गई है। पुिलस की टीम ने लुटेरों का सुराग लगाने के िलये कैमरे खंगाले । जनपद एटा के थाना नयागांव के गांव कलुआ टीलपुर निवासी आकाश राठौर की पत्नी अलका राठौर ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है कि वह 15 अगस्त की रात 8 बजे अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से अपने मायके दीनदयाल बाग मसेनी फतेहगढ़ जा रही थी l जैसे ही वह इटावा बरेली हाईवे पर स्थित रतनपुर मोड़ के पास पहुंचे l पीछे से आ रहे दो अज्ञात बाइक सवार ने झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन ली l जब पति ने शोर मचाया तो तमंचा दिखाकर भाग गए l महिला ने थाने में सूचना दी l सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की l था...