उन्नाव, नवम्बर 14 -- चकलवंशी। माखी थाना पुलिस दो अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की। माखी थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि 17 मई को लूट हुई थी। 26 मई को भुवनेश्वर सरोसी सम्पर्क मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ मे सदर क्षेत्र के ख्वाजीपुर करोवन गांव निवासी ऋषभ सिंह के पैर में गोली लगी थी। उसका साथी गांव का कल्लू उर्फ विजय गिरफ्तार भी किया गया था। लूट की घटना स्वीकार की थी, जिसमें ने जेल भेज दिया था। पूर्व में लूट का मुकद्दमा दर्ज था। वह समाज विरोधी क्रियाकलाप कर रहे थे, जिनके खिलाफ गैंग स्टर एक्ट तहत केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...