प्रयागराज, अगस्त 14 -- गंगापार क्षेत्र में बुधवार को मात्र आठ घंटे के अंदर दो जगह दिनदहाड़े लूट की वारदात के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बावजूद भी अब तक बदमाशों का सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस दोनों की लूटकांड में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश कर रही है। बहरिया के कटनई मिश्रान में बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे सराफा कारोबारी त्रिभुवन यादव से दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने तमंचा सटाकर पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात लूट लिया था। पुलिस को प्रतापगढ़ के गैंग पर वारदात को अंजाम देने का शक है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं। उधर, फाफामऊ के शांतिपुरम स्थित यूब...