लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। इंदिरानगर में बाइक सवार लुटेरे ने धक्का देकर युवक का आईफोन मोबाइल लूट लिया। धक्के से सड़क पर गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इंदिरानगर सेक्टर-14 स्थित शिवाजीपुरम निवासी सौरभ निगम के मुताबिक 4 अक्टूबर की रात 10:30 बजे वह घर कुछ काम के लिए निकले थे। रास्ते में बाइक सवार बदमाश ने उन्हें पीछे से धक्का देकर आईफोन लूट लिया। जब तक वह संभल पाते तब तक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। जिससे सौरभ बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्होंने गाजीपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...