नोएडा, नवम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा। जिला न्यायालय ने लूटपाट के मामले में बदमाश को सात वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने दोषी पर 12 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया। जुर्माना राशि जमा न करने पर अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। नोएडा फेज-2 कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2019 में लूटपाट की घटना का खुलासा किया था। पुलिस ने घटना में शामिल बदमाश जहांगीराबाद बुलंदशहर निवासी नन्हे को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस मामले में बदमाश के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। न्यायालय ने आरोपी नन्हे को दोषी करार देकर सजा सुनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...