संभल, अगस्त 11 -- थाना बनियाठेर के अशोक नगर निवासी एक युवक की शादी जुलाई माह में उत्तराखंड निवासी एक युवती से हुई थी। शादी के बाद युवती अपनी ससुराल में 24 घंटे रुकी। इसके बाद वह नगदी, जेवर व कपड़े समेट कर चली गई। घटना की तहरीर थाना बनियाठेर में दी गई। इसके बाद पुलिस उत्तराखंड जाकर चार महिलाओं को पकड़कर थाने लाई, लेकिन बाद में पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया गया । अशोक नगर निवासी सुनील पुत्र पूरन सिंह ने बताया कि उसने अपने भाई अरविंद की नैनीताल निवासी युवती से शादी की थी। शादी कराने के लिए एक लाख 20 हजार रुपये देने की बात तय हुई थी । 10 जुलाई को लड़की दिखाने के लिए बाजपुर बुलाया गया । रूपयों की व्यवस्था कर सुनील अपने भाई अरविंद व अन्य परिजनों के साथ 11 जुलाई को बाजपुर पहुंच गया । इस दौरान लड़की वालों ने वताया कि उनकी लड़की की बीमार रहती है । आर्थि...