गया, जुलाई 10 -- लुटुआ थाना क्षेत्र के कसियनवा टोला में गुरुवार को करंट की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गई। दोनों मवेशी किसान जमुना पासवान के थे। ग्रामीणों के अनुसार खेत में पहले से बिजली का तार गिरा हुआ था। घास चरते वक्त दोनों मवेशी उसकी चपेट में आ गए। हादसे से किसान को करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने मुआवजा दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...