प्रयागराज, जनवरी 4 -- ब्रेल दिवस पर रविवार को लुई ब्रेल की जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर बचपन डे केयर सेंटर के समन्वयक चंद्रभान द्विवेदी ने कहा कि यह दिवस दृष्टिबाधित लोगों के अधिकारों और उनकी स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। सेंटर में तीन से सात साल के 20 बच्चे ब्रेल लिपि से पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब उंगलियां ब्रेल को छूती है तो सपनों के पन्ने अपने आप खुल जाते हैं। रिसर्च इंस्टीट्यूट एंड वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन फॉर ह्यूमैनिटी (रिवोह) के टैगोर टाउन कार्यालय में लुई ब्रेल के योगदान को याद किया गया। ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि यह दिवस लुई ब्रेल के योगदान को समर्पित है। आयोजन का उद्देश्य दृष्टि दिव्यांग समाज के लिए लिखित संचार, शिक्षा और अवसर प्रदान करना है। सचिव हरदीप सिंह ने लुई ब्रेल के योगदान पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दु...