बरेली, अगस्त 14 -- पंद्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस का लीलौर झील के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा, इसमें पहली बार पर्यटकों को लुभाने के लिए डीएम के प्रयास से स्टीमर चलाया जाएगा। ऐतिहासिक लीलौर टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं। झील की सफाई कराई गई है। स्टीमर चलाने और सैलानियों को स्टीमर तक पहुंचने के लिए रैप बनाया जा रहा है। नालों का गंदा पानी बंद कर दिया गया है। झील को सदानीरा रखने के लिए टयूबबेल की मदद ली जा रही है। इस समय बरसात का पानी ही झील में खूब दिखाई दे रहा है। डीएम अवनीश सिंह ने जुलाई में लीलौर में ही लोगों के सामने घोषणा की थी कि वह पंद्रह अगस्त को झील में स्टीमर चलवाकर अमृत महोत्सव मनाएंगे। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस है, इसके लिए दो दिनों में युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। झील पर यह तैयारियां दे...