वाराणसी, सितम्बर 22 -- वाराणसी। लक्सा स्थित श्रीश्याम मंदिर में रविवारीय भजन संध्या का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कोलकाता एवं मुंबई से मंगाए गए रंग- बिरंगे फूलों से लीलाधर की मनमोहक झांकी सजाई गई। संस्था के अध्यक्ष दीपक तोदी, मंत्री पवन कुमार अग्रवाल के साथ भक्तों ने प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीश्याम मंडल, श्रीराणी सती श्याम भक्त मंडल के सदस्यों ने भजन पेश किए। इनमें चंदन तोदी, संदीप शर्मा कानू, राजेश तुलस्यान, प्रवीण माखरिया, श्यामसुंदर गाड़ोदिया, अशोक कानोड़िया शामिल रहे। अंत में संजय पुजारी ने आरती की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...