उन्नाव, दिसम्बर 26 -- सफीपुर। कस्बा के भगवती चरण वर्मा पार्क में सात दिवसीय रासलीला एवं रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हो गया। लीला के पहले दिन दान लीला का जीवंत मंचन किया गया। समिति सदस्य बिन्नी गुप्ता और व्यापार मंडल अध्यक्ष उत्तम निषाद ने राधाकृष्ण स्वरूप की आरती उतार कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। ब्रज की अनूठी सांस्कृतिक परंपराओं में "दान लीला" का विशेष स्थान है। लीला में भगवान श्रीकृष्ण गोपियों से मार्ग में दान मांगते हैं और इसी संवाद के माध्यम से प्रेम, विनोद और भक्ति का अद्भुत संगम दिखाई देता है। मंचन दौरान कलाकारों ने श्रीकृष्ण और सखाओं का रूप धारण कर सजीव अभिनय प्रस्तुत किया। जबकि दूसरी ओर गोपियों की भूमिका निभाने वाले कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा और लोक बोलियों के माध्यम से गोपी-भाव को अभिव्यक्त किया। वृंदावन के श्रीहित राधा भल्लभ ...