उन्नाव, दिसम्बर 28 -- सफीपुर। कस्बा स्थित भगवती चरण वर्मा पार्क में चल रहे रासलीला एवं रामलीला महोत्सव में तीसरे दिन भक्तिमय व सांस्कृतिक वातावरण से दर्शकों को अभिभूत कर दिया। महोत्सव में एसडीएम शिवेंद्र कुमार वर्मा सपत्नी शामिल हुए और सीता राम स्वरूप की आरती उतार कर लोक कल्याण की कामना की। हर साल की तरह इस बार भी महोत्सव में आसपास गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक शामिल हो रहे हैं। मंच पर कलाकारों से प्रस्तुत लीलाओं ने जहां पौराणिक घटनाओं को जीवंत कर दिया, वहीं धार्मिक और नैतिक संदेशों को भी प्रभावी ढंग से लोगों तक पहंुचाया। मंचन में परशुराम-लक्ष्मण संवाद और सीता स्वयंवर की लीला का मंचन किया गया। कलाकारों ने गीत-संगीत और संवाद के माध्यम से बताया कि किस प्रकार श्रीराम नाम का जप व्यक्ति के जीवन में शांति, सदाचार और सकारात्मकता का...