पिथौरागढ़, जुलाई 10 -- मुनस्यारी। लीलम-बुई बंद सड़क तीन दिन बाद भी नहीं खुल सकी है। इससे ग्रामीण परेशान हैं। गुरुवार को भी प्रशासन ने इस मार्ग में यातायात बहाल करने की कोशिश की, लेकिन छोटी मशीन के लिए बड़े-बड़े बोल्डरों को हटाकर आवाजाही सुचारू कराना चुनौती बना हुआ है। इधर सड़क बंद होने के बाद ग्रामीण तीन किमी से अधिक पैदल दूरी तय कर तहसील मुख्यालय आवाजाही कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...