हल्द्वानी, जुलाई 21 -- हल्द्वानी। लीनस क्लब उड़ान ने सोमवार को तीज का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। पारंपरिक गीत-संगीत, झूला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ महिलाओं ने जमकर मस्ती की। कार्यक्रम की तीज क्वीन सरला अग्रवाल बनीं। दूसरे स्थान पर श्वेता और तीसरे स्थान पर रेखा गोयल रहीं। क्लब अध्यक्ष ममता अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से महिलाओं को एकजुट होकर अपनी परंपराओं को जीने का अवसर मिलता है। क्लब भविष्य में भी ऐसे आयोजन करता रहेगा। इस मौके पर दुर्गा, मयूरी, रितु, नीता, शिवानी, अनुराधा, सरल, सुनीता शुक्ला आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...