लखनऊ, मई 28 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में तेजी लाने एवं एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड में करने की मांग को लेकर आईआईए (इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को डीएम विशाख जी से मुलाकात की। एसोसिएशन के सचिव वैभव अग्रवाल ने कहा कि औद्योगिक भूमि के लीज होल्ड होने से उद्यमियों को अपने उद्योग में छोटे-छोटे कार्य के लिए यूपीसीडा व उद्योग निदेशालय से अनुमति लेने के लिए चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस प्रक्रिया में कई बार उद्यमी भ्रष्टाचार का भी शिकार बन जाते हैं। लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड इस शर्त के साथ कर दिया जाए कि इसका भू-उपयोग केवल औद्योगिक ही रहे। अन्य किसी प्रायोजन के लिए उपयोग न हो। आईआईए भवन में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चेतन भल्ला व एसो...