गाज़ियाबाद, सितम्बर 9 -- गाजियाबाद। वेव सिटी स्थित ट्रिडेंट क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे ट्राइडेंट प्रीमियर लीग में लीजियंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते आठ विकेट से जीत दर्ज की। योगेश को 58 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। ट्राइडेंट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में बीयर थ्रोन टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 18.5 ओवर में 127 रन बनाकर सिमट गई। दीपू पंडित ने 59 रन की पारी खेली। गेंदबाजी करने वाली टीम की तरफ से पीयूष और चेतन को तीन-तीन विकेट हासिल हुआ। लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी लीजियंस की टीम जब 7.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 82 रन पर खेल रही थी, खराब मौसम के कारण मैच रुक गया। इसके बाद मैच शुरू नहीं हो सका। इसके बाद लीजियंस की टीम को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार विजेता घोषित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...